Vishwarupam
www.dharmikgyan1.blogspot.com
जैसा की सिक्किम का नाम सुनकर ही दिमाग में एक बहुत ही खूबसूरत राज्य उभर कर आता है । वैसा ही है सिक्किम राज्य बहुत ही खूबशूरत । इस राज्य में 4 ही जिले है जिनमें से एक है नामची ।
www.dharmikgyan1.blogspot.com
जैसा की सिक्किम का नाम सुनकर ही दिमाग में एक बहुत ही खूबसूरत राज्य उभर कर आता है । वैसा ही है सिक्किम राज्य बहुत ही खूबशूरत । इस राज्य में 4 ही जिले है जिनमें से एक है नामची ।
sikkim |
नमची गंगटोक से 92 किलोमीटर दूर है और सिलीगुड़ी से 90 किलोमीटर दूर है।
यह दो शब्दों से मिलकर बना है नम( आकाश) + ची(ऊंचा) ।जिसका मतलब होता है आसमान जितना ऊंचा।
यहाँ से कंचनजंघा की पहाड़ियों को आसानी से देखा जा सकता है। यह दृश्य देखने लायक होता है, ऐसा महसूस होता है की हम की हम स्वर्ग में आ गए हो।
जितना खूबसूरत ये शहर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिया जाना जाता है उतना ही अपनी धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है।
चार धाम
char dham |
यह अपने आप में चारो धाम का rup है।
साईं बाबा का मंदिर
sai baba temple |
चाय के बागान
tea garden |
रवंगला
ravngla |
आज यह स्थान हिमालयन बौद्ध के एक महत्वपूर्ण स्थान के रूप में जाता है। यह पार्क नामची शहर से 27 किलोमीटर दूर है ।यहां तक पहुचने का पहाड़ी रास्ता देखने लायक है
कब कैसे जाए
वैसे तो गंगटोक रेलमार्ग से जुड़ा हुआ है । जहां से आप टैक्सी से नामची पहुँच सकते है।इसका नजदीकी एयरपोर्ट है बागडोगरा। सबसे अच्छा समय यहापर जाने का अकटूबर से मार्च के बीच का होता है।